नई दिल्ली। देश में रेप की वारदात हुई नहीं कि नेता अपने बेतुके बयानों के साथ खड़े हो जाते हैं। मुंबई में फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुई गैंगरेप के लिए लड़की के पहनावे को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि सिर्फ कानून बनाने से रेप पर लगाम नहीं लगेगी, बल्कि लड़कियों के रहन सहन और पहनावे पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यही रेप की बढ़ती वारदातों का मुख्य कारण है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी जब भी देश में एसी घिनौनी घटना घटी है, कुछ करें न करें लेकिन नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आते हैं। दिल्ली गैंगरेप मामले में प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर डाली थी जिसके चौतरफा निंदा हुई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पार्क स्ट्रीट रेप मामले पर कुछ अजीब बात ही कह डाली थी। आरएसएस नेता ने भी लड़कियों के साथ बढ़ती रेप की वारदातों के लिए उनके सही समय पर घर न आना, उनकी लाइफ स्टाइल पर सवाल उठाए थे। यही नहीं खाप पंचायत ने इस तरह के मामले को लेकर कहा था कि महिलाओं को मर्यादा में रहना चाहिए।
गौरतलब है कि गुरुवार को मुंबई में एक फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुई रेप के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सड़क से संसद तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है।