पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि गोरखपुर से तीन अक्टूबर से चलने वाली 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस बल्लारशाह स्टेशन पर अगले दिन नौ बजे पहुंचकर 9.10 बजे प्रस्थान करेगी। यशवंतपुर से छह अक्टूबर से चलने वाली 15016 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी अगले दिन बल्लारशाह स्टेशन पर छह बजे पहुंचकर 6.10 बजे प्रस्थान करेगी।
रामेश्वरम से पांच अक्टूबर से चलने वाली 15119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस अगले दिन बल्लारशाह स्टेशन पर 4.10 बजे पहुंचकर 4.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा मंडुवाडीह से दो अक्टूबर से चलने वाली 15120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस अगले दिन बल्लारशाह स्टेशन पर 19 बजे पहुंचकर 19.10 बजे प्रस्थान करेगी।