डार्टमंड, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पियरे-एमेरिक उबामेयांग के दो गोल की बदौलत बोरसिया डार्टमंड ने मेंज क्लब को जर्मन लीग में हुए पहले दौर के मुकाबले में 2-1 से मात दी।
एक अन्य मुकाबले में बोरसिया मौनचेंगलाबाख ने बायेर लेवरकुसेन को 2-1 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डार्टमंड के लिए उबामेयांग ने 17वें मिनट में पहला गोल दागा। पहले हाफ में टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई।
मुकाबले के दूसरे हाफ में भी प्रतिद्वंद्वी टीम मेंज को एक भी गोल का मौका न देते हुए 2-0 से बढ़त हासिल की। हालांकि, मेंज ने 92वें मिनट में गोल दागा लेकिन यह मैच का नतीजा बदलने के लिए काफी नहीं था।
पहले दौर में हुए एक अन्य मुकाबले में मौनचेंगलाबाख के लिए आंद्रे हान ने गोल किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।
मुकाबले के दूसरे हाफ में लेवरकुसेन ने 79वें मिनट में गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
मौनचेंगलाबाख ने 85वें मिनट में गोल दागकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए यह गोल लार्स स्टिडेंल ने किया।