मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को कहा कि भारत और प्योटरे रिको फुटबाल टीमों के बीच अगले महीने होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है।
यह मैच तीन सितंबर को मुंबई में खेला जाएगा तथा मैच के टिकट टिकट खिड़की से और ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।
टिकटों की कीमत 200 रुपये रखी गई है तथा खेल प्रेमी वेबसाइट ‘बुकमाईशो डॉट कॉम’ से भी ये टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की टिकट खिड़की से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं, हालांकि टिकट खिड़की से टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि कोनकैकाफ क्षेत्र से कोई टीम पहली बार भारत में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी।
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “भारतीय फुटबाल के लिए मुंबई अहम केंद्र हैं, लेकिन वहां कोई अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल मैच हुए लंबा समय हो चुका है। इसलिए देश की व्यावसायिक राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल की वापसी अहम है।”