समाचार एंजेसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने रविवार को सिडनी में 28 और 23 वर्षीय दो महिलाओं व एक 63 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने खोजी कुत्तों की मदद से क्रूज जहाज पर कई कैबिनों की जांच की।
यह गिरफ्तारी एक तस्कर गिरोह को लेकर हो रही अंतर्राष्ट्रीय जांच के तहत की गई है। जिसमें कनाडा और न्यूजीलैंड की कस्टम एंजेसियां भी शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया वैश्विक तौर पर मादक पदार्थो के प्रवाह को रोकने के लिए क्षेत्रीय समकक्षों के साथ लगातार काम कर रहा है।
ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में कहा, “इन गिरोहों को सूचना होनी चाहिए कि ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल अलग-अलग तरीकों से देश में मादक पदार्थो की तस्करी करने के प्रयासों के प्रति जागरुक है और उन्हें रोकने के लिए हम कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं।”
इन तीनों को सूटकेस के अंदर 95 किलो कोकीन की तस्करी करने के प्रयास को लेकर अधिकतम आजीवन कारावास का सामना करना पड़ सकता है।