काबुल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गोर प्रांत में सोमवार को सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, “प्रांतीय राजधानी फिरोज कोआह के बाहरी इलाके में सोमवार को एक मिनी बस के इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) से टकरा जाने के कारण विस्फोट हुआ।”