उनकी यह घोषणा कोलंबिया के राष्ट्रपति की ओर से संघर्षविराम की घोषणा के बाद आई है। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल संतोष ने गुरुवार को संघर्ष विराम की घोषणा की थी। उन्होंने देश की सेना से विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई रोक देने को कहा था।
इसके बाद फार्क के शीर्ष नेता टिमोलियोन ‘टिमोचेन्को’ जिमेनेज ने अपने लड़ाकों से सरकार के विरुद्ध संघर्ष छोड़ देने को कहा। उन्होंने कहा, “फार्क के सैन्य कमांडर की हैसियत से मैं सभी इकाइयों और प्रत्येक लड़ाके को कोलंबिया सरकार के विरुद्ध संघर्ष रोकने का आदेश देता हूं। संघर्षविराम आज मध्यरात्रि से लागू होगा।”
दोनों पक्षों में शांति समझौते के लिए क्यूबा की राजधानी हवाना में बातचीत हो रही थी।
टिमोचेन्को के मुताबिक, “फार्क को सेना के लिए राष्ट्रपति के आदेश की जानकारी मिली, जिसके परिणामस्वरूप हमने यह आदेश अपने लड़ाकों को दिया।”
उन्होंने कहा, “हम सैनिकों, नौसैनिकों, वायुसेना के पायलटों, पुलिस तथा सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को बताना चाहते हैं कि हम सुलह के इच्छुक हैं।”
उन्होंने संघर्ष के दौरान हुई मौतों पर दुख भी जताया और कहा, “संघर्ष अब समाप्त हो चुका है। आइये, हम सभी भाइयों व बहनों की तरह रहें। उम्मीद है कि सशस्त्र विद्रोह फिर कभी नहीं होगा।”
दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता चार वर्षो तक चली बातचीत के बाद हुआ। इस पर दो अक्टूबर को जनमत संग्रह कराया जाना है।
समझौते के अनुसार, विद्रोही हथियार छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे। उन्हें राजनीतिक आंदोलन या पार्टी से भी जुड़ने की अनुमति होगी।
वहीं, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास व भूमि सुधार का वादा किया है।
दोनों पक्ष संघर्ष के दौरान के पीड़ितों को हर्जाना देने, मादक पदार्थो की तस्करी रोकने और लापता लोगों की तलाश जैसे मुद्दों पर साथ मिलकर काम करेंगे।