सिडनी, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की अडाणी इंटरप्राइजेज ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में उसकी कार्मिकेल कोयला परियोजना साल 2017 में शुरू होगी।
ऑस्ट्रेलिया की संघीय अदालत ने ऑस्ट्रेलियन कंजर्वेशन फाउंडेशन की अपील को सोमवार को खारिज कर दिया। फाउंडेश ने अपील में तर्क दिया था कि ग्रेट बैरियर रीफ पर कोयले को जलाने व जलवायु प्रदूषण पर विचार करने में अधिकारी नाकाम रहे हैं।
क्वींसलैंड राज्य के गालिली बेसिन में अडाणी की 16.5 अरब डॉलर की कार्मिकेल कोयला परियोजना ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी परियोजना है, लेकिन हरित समूहों द्वारा कानूनी कार्रवाइयों के कारण उसे कई झटकों का सामना करना पड़ा है।
अडाणी ऑस्ट्रेलिया ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि वह संघीय अदालत के फैसले का स्वागत करता है। परियोजना को विलंब करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं ने एक और याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने 19 अगस्त को खारिज कर दी थी और यह फैसला उसी की तर्ज पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “पीडब्ल्यूसी ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में इस विलंब के कारण अर्थव्यवस्था को लगभग तीन अरब डॉलर का नुकसान बताया है।”