विशाखापत्तनम, 29 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में सोमवार को नौसेना केंद्र आईएनएस डेगा से उड़ान भरते वक्त भारतीय नौसेना के लड़ाकू विमान मिग-29के से एक ईंधन टंकी गिर पड़ी।
पूर्वी नौसेना कमान के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना से रनवे पर मामूली आग लग गई, लेकिन उसपर तत्काल काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “घटना में कोई घायल नहीं हुआ। रनवे या विमान को क्षति नहीं पहुंची।”
उन्होंने कहा, “विमान ने अपना प्रशिक्षण मिशन जारी रखा और वापस लौटते वक्त मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार स्थिरता बनाए रखने के लिए दूसरे ईंधन टंकी को गिराया गया। खाली ईंधन टंकी सड़क पर गिरी। इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची।”
नौसेना ने घटना की जांच का आदेश दिया है।
अधिकारी के मुताबिक, घटना सुबह 10 बजे के आसपास घटी, जब विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भर रहा था।
उन्होंने कहा, “चूंकि ईंधन टंकी में ईंधन था और रनवे पर इसके गिरने से घर्षण हुआ, जिसके कारण रनवे पर मामूली आग लग गई। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।”