शिमला, 29 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एक निजी मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बस में सवार सभी 73 यात्री घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे और सरकारी कर्मचारी हैं।
शिमला, 29 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एक निजी मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बस में सवार सभी 73 यात्री घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे और सरकारी कर्मचारी हैं।
बस ज्वालापुर से कुल्लू शहर की ओर आ रही थी, जब राज्य की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर जाला के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
नायब तहसीलदार ने आईएएनएस को बताया, “सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। उनमें से 59 को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकांश यात्री ज्वालापुर, नागवेन और नजदीकी इलाकों के थे।”
एक घायल को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में जरूरत से ज्यादा यात्री सवार थे और ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने एक मोड़ पर बस से नियंत्रण खो दिया।
स्थानीय प्रशासन को बस में फंसे पीड़ितों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने प्रशासन के पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया।
दुर्घटना में बचे एक यात्री रजत ठाकुर ने पुलिस को बताया, “बस पहाड़ी से नीचे की ओर फिसलकर एक पेड़ पर अटक गई, जिसके कारण वह और अधिक नीचे गिरने से बच गई।”