नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। तंजानिया की नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल आर.एस. लसवई 29 से एक सितम्बर तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को मजबूत बनाना तथा नौसेना के क्षेत्र में सहयोग के नए अवसर तलाशना है।
लसवई ने सोमवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा तथा भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श किया।
एडमिरल लसवई गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और गोवा स्थित नवल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोग्राफी देखने जाएंगे। इसके अतिरिक्त रियल एडमिरल लसवई कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान भी जाएंगे। कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान में तंजानिया की नौसेना के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तंजानिया की नौसेना के कमांडर कोच्चि के विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं को देखेंगे और एजीमला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी भी जाएंगे।