अदालत ने एक आरोपी पर 29 हजार व दूसरे पर 31 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा इसी डकैती और हत्या के मामले में शामिल बाकी तीन नाबालिग आरोपियों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है।
वर्ष 2011 में 21 व 22 की रात भोजपुर थाना क्षेत्र के नंगलाबेर गांव में शिक्षक जयकरन सिंह के घर में डकैती हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने जयकरन व उनकी पत्नी मामचंदी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें तीन नाबालिग थे।
पुलिस ने पल्ला दादरी निवासी सुंदर व मृतकों के पूर्व चालक राहुल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बाद में हरियाणा के गुड़गांव क्षेत्र से वैगनआर कार, कपड़े, गहनों सहित 100 सामान बरामद किए थे।
इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम कोर्ट के जज सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने राहुल को उम्रकैद व 29 हजार रुपये जुर्माना और सुंदर को उम्रकैद व 31 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।