नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। गैर-घातक हथियार के रूप में पैलेट गन का संभावित विकल्प खोजने के लिए गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव टी. वी. एस. एन. प्रसाद की अध्यक्षता में बनाई गई सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को यहां अपनी रपट केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को सौंप दी।
समिति के अन्य छह सदस्यों में अतुल कर्वाल (आईजी, सीआरपीएफ, श्रीनगर) राजीव कृष्ण, आईजी (ऑपरेशन्स, बीएसएफ), राजेश कुमार (आईपीएस, जे एंड के पुलिस), तुषार त्रिपाठी (आईओएफएस, डीडीजी, स्माल आर्म्स ओएफबी), डॉ. मंजीत सिंह (निदेशक, टीबीआरएल, चंडीगढ़) और डॉ. नरेश भटनागर (प्रोफेसर, आईआईटी, दिल्ली) शामिल हैं।