मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार महेश भट्ट का मानना है कि हॉरर फिल्में दर्शकों का ध्यान खींचने में सक्षम हैं और यही कारण है कि इस प्रकार की फिल्मों को लोकप्रिय कलाकारों की जरूरत नहीं होती।
महेश ने आईएएनएस को दिए अपने बयान में यह बात कही।
फिल्मकार ने कहा, “हॉरर फिल्में बनाने वाले लोगों को एहसास है कि इस प्रकार की शैली वाली फिल्मों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने की पर्याप्त क्षमता है। यही कारण है कि इसमें बड़े कलाकारों को शामिल करने की जरूरत नहीं होती।”
महेश वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘राज रिबूट’ के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया है।
इस फिल्म में इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं। यह 16 सितंबर को रिलीज होगी।
अपनी 67 साल की उम्र में भी महेश भट्ट युवा पीढ़ी के साथ ताल-मेल बैठा पाने में सक्षम हैं।
नई पीढ़ी की मांगों को पूरा करने में सक्षम होने के बारे में पूछे जाने पर महेश ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें आपको कमजोर होना चाहिए। आपको समय के साथ तालमेल बैठाकर रखना होगा। अगर आप ऐसा कर पाने में सक्षम हैं, तो आपके उनके साथ जुड़े रहने के अच्छे अवसर हैं।”