लंदन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका मेल बी ‘द एक्स फैक्टर’ शो से वापसी करने जा रही हैं।
लंदन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका मेल बी ‘द एक्स फैक्टर’ शो से वापसी करने जा रही हैं।
वह इससे पहले ‘द एक्स फैक्टर’ 2014 सीजन में दिखाई दी थीं।
वह कुछ एपिसोड के लिए गायिका निकोल शेरजिंगर की जगह लेंगी क्योंकि निकोल निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से लंदन ऑडिशन में शिरकत नहीं कर पाएंगी।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ मुताबिक, टीवी नेटवर्क आईटीवी ने इस बात की पुष्टि की है कि नए ट्रेलर के जरिए मेल भी शनिवार के एपिसोड में मौजूद रह सकती हैं।
वीडियो क्लिप में मेल बी को बाकी पैनल सदस्यों लुईस वाल्श, शेरोन ओस्बॉर्न और सिमोन कॉवेल द्वारा उनका अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि मेल बी एक अन्य शो ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ से भी जुड़ी हैं।
मेल बी ने एक क्लिप में कहा, “मैं ऐसे प्रतिभागियों को देखना चाहती हूं जो अपने लुक, अपने रवैये और आवाज से दीवाना बना दें। अगर प्रतिभागियों में यह सब नहीं है तो मेरा समय बर्बाद नहीं करें।”