मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। यामाहा फैसीनो मिस दिवा-2016 का खिताब जीतने वाली रोश्मिता हरिमूर्ति इस वर्ष मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
एक वक्तव्य के अनुसार, यहां डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में आयोजित रंगारंग समारोह में रोश्मिता विजेता घोषित की गईं।
सौंदर्य प्रतियोगिता की अन्य विजेताओं में श्रीनिधि शेट्टी ने यामाहा फैसीनो मिस दिवा सुपरनेशनल-2016 का खिताब जीता, जबकि आराधना बुरागोहेन को यामाहा फैसीनो मिस दिवा-2016 उपविजेता चुना गया।
सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पूर्व विश्व सुंदरी लारा दत्ता, मॉडल से अभिनेता बने अर्जुन रामपाल, अभिनेता अभय देओल, अभिनेत्री अदिती राव हैदरी और डिजाइनर गौरव गुप्ता शामिल थे।
सौंदर्य प्रतियोगिता के आखिरी चरण की रात अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और लॉरेन गोटलीब की प्रस्तुतियों से शुरू हुई। स्टैंड अप हास्य कलाकार वीर दास ने अपने चुटीले अंदाज से कार्यक्रम का माहौल थोड़ा हल्का किया।
गौरतलब है कि 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद से कोई भी भारतीय सुंदरी इसे नहीं जीत पाई है।
फिनाले कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियों में डिनो मारिया, नेहा धूपिया, शांतनु और निखिल, सोफी चौधरी और शिबानी दांडेकर भी थीं।