श्रीनगर, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर में सोमवार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर 66वें दिन भी बंद जारी है।
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर और घाटी के अन्य स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।”
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को ईद के उपलक्ष्य में घाटी बंद रहेगी।
घाटी में शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साधन और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं।
घाटी में नौ जुलाई से व्याप्त अशांति में अब तक कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 11,500 लोग घायल हो गए हैं।