तिरुवनंतपुरम, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बड़े उत्साह से ईद मनाई। इस दौरान लोगों ने विशेष रूप से तैयार ईदगाहों और मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की।
राज्य में सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश है।
ईदगाह खुले में तैयार किया गया एक मंच है जिस पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जहां कई लोगों ने विशेष नमाज अदा की और मौलवियों ने संदेश भी दिए।
केरल में 88.73 लाख मुसलमान हैं और यहां बड़ी संख्या में लोगों ने मलप्पुरम, कोझीकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जिलों में नमाज अदा की।
नमाज के बाद गोश्त भी वितरित किया गया।
इसके साथ ही मंगलवार से ओणम त्योहार शुरू हो जाएगा।
ईद का त्योहार भेड़, बकरी, भैंस और ऊंट हलाल कर मनाया जाता है। मटन की कीमत 700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।