शहर के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो ने सोमवार को कहा कि प्रथम आठ महीनों में औसतन कणिका तत्व प्रति घन मीटर 63 माइक्रोग्राम था।
इस बीच, पीएम10, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का घनत्व क्रमश: 17.3 प्रतिशत, 26.7 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत गिरा है।
बीजिंग का लक्ष्य 2017 तक औसतन कणिका तत्व 2.5 के स्तर को प्रति घन मीटर 60 माइक्रोग्राम से नीचे लाने का है। 2015 में यह स्तर 80.6 माइक्रोग्राम था, जो 2012 के 95.7 माइक्रोग्राम से कम है।