सियोल, 13 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका और अन्य देशों ने हालिया परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठाई है। एक अधिकारी ने सियोल में मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग के उत्तर कोरिया नीति के विशेष प्रतिनिधि सुंग किम ने कहा कि वाशिंगटन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक नए मजबूत प्रस्ताव की मंजूरी दिए जाने की कोशिश में लगा है, जल्द से जल्द प्योंगयांग पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।
अमेरिकी राजदूत ने इसकी जरूरत पर जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया को दिखाने के लिए कि वास्तव में उसके अवैध और खतरनाक कार्रवाई के गंभीर परिणाम होते हैं।
प्योंगयांग ने शुक्रवार को अपना पांचवां सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया। इसमें कथित तौर पर मिसाइल से परमाणु हथियारों को जोड़कर दागने की बात थी।
अमेरिकी राजदूत के अनुसार, इस परीक्षण से अंतर्राष्ट्रीय संकल्प को बल मिला कि उत्तर कोरिया को जवाबदेह बनाया जाए।
प्योंगयांग के परमाणु परीक्षण के बाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अधिनियम की आलोचना करते हुए एक निंदा बयान जारी किया और उत्तर कोरिया को सजा देने के लिए एक नए प्रस्ताव की तैयारी शुरू की, जिससे परमाणु हथियारों के विकास को छोड़ने के लिए उत्तर कोरिया को मजबूर किया जा सके।
संयुक्त राष्ट्र ने मार्च में प्योंगयांग पर जनवरी के चौथे परमाणु परीक्षण के बाद पर कड़े वाणिज्यिक प्रतिबंध लगाते हुए प्रस्ताव 2270 जारी किया था।