मुंबई, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टेलीकॉम सेवा रिलायंस जियो के माध्यम से यहां अपने कार्यालय में 100 स्कूलों के तीन लाख से भी अधिक विद्यार्थियों के साथ बात की।
अमिताभ ने मंगलवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, “गुजरात, जम्मू से लेकर आप विश्वास नहीं करेंगे पूर्वोत्तर में नागालैंड तक पूरे देश के 100 से भी ज्यादा स्कूलों से संपर्क और बातचीत के साथ यह दिन बेहद व्यस्त रहा..और केवल कुछ मिनटों में यह सब मेरे कार्यालय से ही हो गया..सभी कलाकार साथ में ही थे और हमें बेहद मजा आया। अतुलनीय रिलायंस जियो ने हमारे लिए यह किया है।”
अमिताभ ने साथ ही कहा कि सबसे ‘शानदार बात’ यह रही कि ‘हम एक शहर से दूसरे शहर में फोन मिलाते रहे’ तत्काल संपर्क होता रहा।
बिग बी ने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, “हमसे बातचीत करने वाले सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद और हमें शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, “अपने कार्यालय में बैठे हुए ही देश भर के 100 से भी अधिक स्कूलों के 3.5 लाख विद्यार्थियों से जुड़ा। रिलायंस जियो ने यह किया है।”
उन्होंने कहा, “व्यापार विश्लेषक प्रचार के लिए शहरों की यात्रा का विरोध करते हैं। ध्यान दें। हमने अपने कार्यालय में बैठे हुए ही यह कर लिया। धन्यवाद रिलायंस जियो।”