गुड़गांव, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘अर्थ’ और ‘बॉलीवुड/हॉलीवुड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राहुल खन्ना का कहना है कि वह अपने फिल्म करियर में कम से कम एक बार धूर्त की भूमिका निभाना चाहते हैं।
राहुल इन दिनों ‘एनडीटीवी गुड टाइम्स’ के टीवी शो ‘द मेवरिक्स’ की मेजबानी कर रहे हैं।
उनका कहना है कि वह एक साथ ज्यादा फिल्में नहीं करते, क्योंकि ‘वह एक ही समय में दो जगहों पर नहीं हो सकते।’
लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह नए प्रयोगों के लिए तैयार हैं।
राहुल ने आईएएनएस से कहा, “मैं नए प्रयोगों के लिए तैयार हूं। मुझे पटकथा, किरदार, जो लोग फिल्म बना रहे हैं या उसका व्यवसायिक पहलू पसंद आना चाहिए..कई चीजें होती हैं।”
राहुल ने कहा कि वह ‘ज्वेल थीफ’ जैसी भूमिका जरूर करना चाहेंगे।
राहुल ने कहा, “मैं कुछ ऐतिहासिक करना चाहता हूं। मैं ‘ज्वेल थीफ’ जैसा धूर्त की तरह का कोई किरदार निभाना चाहता हूं।”