नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध असाधारण हैं।
दोनों देशों ने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार को कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
मोदी ने कहा, “हमारी मित्रता असाधारण है, समय-समय पर इसकी परीक्षा भी हुई है। हम मुश्किल समय में एक-दूसरे का बोझ हल्का करते हैं और एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न भी मनाते हैं।”
प्रधानमंत्री ने नेपाल के अपने समकक्ष प्रचंड के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कही।