चेन्नई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘साला खडूस’ की तेलुगू रीमेक ‘गुरु’ का फर्स्ट लुक शनिवार को जारी किया जाएगा। इसमें अभिनेता वेंकटेश हैं।
फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म का फर्स्ट लुक शनिवार शाम जारी किया जाएगा। शूटिंग अलगे सोमवार से शुरू होगी।”
इसकी निर्देशक सुधा कांगरा होंगी, जिन्होंने मूल फिल्म का निर्देशन किया।
वेंकटेश मूल फिल्म में माधवन द्वारा निभाया गया किरदार करेंगे।
मूल फिल्म की प्रायोजक कंपनी वाई नॉट स्टूडियोज ही रीमेक का भी निर्माण कर रही है।