दुबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने टीम के साथी खिलाड़ियों से यहां के हालात के साथ जल्द से जल्द तालमेल बिठाने के लिए कहा है।
टी-20 विश्व विजेता को यहां पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, वेस्टइंडीज टीम गुरुवार को दुबई पहुंची।
कैरेबियाई टीम यहां अमीरात क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ मंगलवार को अभ्यास मैच के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेगी। तीन दिन बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी।
इस समय दुबई में काफी गर्मी है लेकिन कप्तान का कहना है कि टीम को इसकी बजाए अपनी तैयारियों पर ध्यान देना होगा।
ब्राथवेट ने इसी साल यहां आयोजित अभ्यास शिविर को याद करते हुए कहा, “साल की शुरुआत में यहां इतनी गर्मी नहीं थी। लेकिन हम यहां इस समय ग्रीष्मकाल में आए हैं। इसलिए यहां काफी गर्मी है।”
उन्होंने कहा, “यह खिलाड़ियों पर है कि वह किस तरह से तैयारी करते हैं और मैदान के बाहर अपने आप को किस तरह संभालते हैं।”
उन्होंने कहा, “हर कोई पेशेवर खिलाड़ी है और हम जानते हैं कि हमारा शरीर क्या चाहता है। इसलिए हमें अच्छा करने के लिए मैदान से बाहर क्या करना है यह हमारे ऊपर है। हमें अच्छी रणनीति, अच्छी तैयारी और अच्छे अभ्यास की जरूरत है।”
भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में 1-0 से जीत हासिल कर यहां आई वेस्टइंडीज के कप्तान के मुताबिक यह श्रृंखला उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण श्रृंखला है। हमने हाल ही में भारत को हराया। दुबई पिछले कुछ वर्षो से पाकिस्तान टीम का घर रहा है और उनके घर में खेलते हुए जीत हासिल करना शानदार होगा।”