नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने शुक्रवार को पेट की समस्या के कारण भारत के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के पहले एकल मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।
डेविस कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि हुई है।
ट्विटर पर लिखा गया है, “एकल मुकाबलों में खिलाड़ियों में बदलाव किए गए हैं। फेलिसियानो लोपेज, नडाल का स्थान लेंगे।”
नडाल को शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में भारत के रामकुमार रामानाथन के खिलाफ खेलना था।
नडाल की जगह स्पेन के युगल मुकाबलों के विशेषज्ञ फेलिसियानो दिल्ली लॉन टेनिस संघ स्टेडियम में इस मुकाबले में उतरेंगे।
दूसरा एकल मुकाबला शुक्रवार को ही साकेत मायनेनी और विश्व के 13वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेविड फेरर के बीच खेला जाएगा।
युगल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। भारत की तरफ से लिएंडर पेस और मायनेनी की जोड़ी फ्रेंच ओपन विजेता फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी से भिड़ेगी।
रिवर्स एकल मुकाबले रविवार को खेल जाएंगे।
14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण थे। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने नडाल की मौजूदगी के कारण मैच के टिकट निशुल्क दिए थे ताकि डीएलटीए स्टेडियम खचाखच भरा रहे।
पिछले रविवार से टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी।
शहर में मौजूद टेनिस समर्थक नडाल के न खेलने से काफी निराश होंगे। स्पेन को डेविस कप में भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त हासिल है।