नई दिल्ली, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। पटियाला हाउस अदालत को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में आहूत वकीलों की हड़ताल से शुक्रवार को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में न्यायिक कार्य बाधित रहा।
वकीलों की अनुपस्थिति की वजह से अदालत ने सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी।
यहां तक की चाय दुकानदारों और अदालत परिसर के दूसरे दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर वकीलों की हड़ताल का समर्थन किया।
ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की समन्वय समिति ने अपने बयान में कहा, “हम अन्य अदालतों के स्थांनातरण और भविष्य में उनके विभाजन का विरोध कर रहे हैं।”
समिति ने दिल्ली सरकार के बयान के हवाले से कहा कि नई इमारत में वकीलों के लिए 400 कक्ष हैं।
समिति के प्रवक्ता संजीव नसियार ने कहा, “लेकिन निर्माण योजना से पता चलता है कि वकीलों के कक्ष के लिए कोई प्रावधान नहीं है।” उन्होंने कहा कि यह फैसला एकतरफा लिया गया है।
यह हड़ताल सभी जिला अदालतों -पटियाला हाउस, तीस हजारी, रोहिणी, कड़कड़डूमा, साकेत और द्वारका- में सफल रही।