मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के लिए तैयार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह पहले ही इसका हिस्सा बनने की इच्छुक थीं। इस श्रृंखला की आठ साल पहले आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ देखने के बाद ही इसकी मुरीद हो गई थीं।
श्रद्धा ने फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के संगीत लांच कार्यक्रम से पहले शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं ‘रॉक ऑन’ और इसके गीतों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। आठ साल पहले मैं अपने भाई और मां-पिता के साथ यह फिल्म देखने गई थी। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई।”
उन्होंने कहा, “तब मैंने कहा था कि जब भी फिल्म का सीक्वल बनेगा तो मैं जरूर इसका हिस्सा बनूंगी।”
उन्होंने बताया, “यह फिल्म काफी अलग है। मैं मंच पर प्रस्तुति देने के लिए नर्वस और उत्साहित हूं।”
‘रॉक ऑन’ के सीक्वल में पसंदीदा संगीत के बारे में अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा, “कोई भी एक पसंदीदा गीत बताना मुश्किल है।”
शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है।
फिल्म में श्रद्धा कपूर, फरहान खान संग दिखाई देंगी।