नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले के मद्देनजर सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, रक्षा सचिव जी.मोहन कुमार, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक, गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
सूत्रों ने कहा कि डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने सीमा क्षेत्रों, विशेष रूप से घाटी में नौ जुलाई से जारी अशांति से राजनाथ को अवगत कराया।
सूत्रों का कहना है कि राजनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और उन्हें स्थिति से अवगत कराएंगे।
गौरतलब है कि रविवार को उड़ी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
राजनाथ ने रविवार को इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि पाकिस्तान को अलग-थलग किया जाना चाहिए।