मुंबई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को डेंगू होने के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर बताया कि घर में भरपूर आराम करने के बाद वह अब ठीक हो रही हैं।
विद्या ने सोमवार को ट्वीट किया, “सभी को सुप्रभात। वास्तविक चिंता, इच्छाओं, प्रार्थना, प्रेम और हंसी-मजाक के लिए धन्यवाद। मैं घर में आराम कर रही हूं और पहले से बेहतर हो रही हूं।”
अभिनेत्री हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ की शूटिंग कर अमेरिका से मुंबई लौटी हैं।
विद्या से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें गुरुवार को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें 10-15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी। वह आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ में भी नजर आएंगी।