नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, सैमसंग ने सोमवार को भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 प्राइम और गैलेक्सी जे7 प्राइम लांच किए, जो घरेलू स्तर पर विकसित किए गए एस सिक्योर और ए पॉवर प्लानिंग तकनीक से लैस हैं।
ये फीचर सैमसंग के भारत स्थित शोध व विकास केंद्र में विकसित किए गए हैं। इससे डिवायस को ज्यादा सुरक्षा और ज्यादा बैटरी पॉवर के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।
गैलेक्सी जे5 प्राइम की कीमत 14,790 रुपये और गैलेक्सी जे7 प्राइम की कीमत 18,790 रुपये है।
गैलेक्सी जे7 प्राइम में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 2.5डी गोरिल्ला ग्लासयुक्त है। वहीं, इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है और 13 मेगापिक्सल पिछला और आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी (256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है), 2400 एमएएच बैटरी तथा 13 मेगापिक्सल पिछला और आठ मेगापिक्सल अगला कैमरा है। यह काले और सुनहले रंगों में उपलब्ध है।