टोक्यो, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान में मलाकस तूफान और भारी बारिश के कारण मंगलवार को सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा और प्रभावित स्थानों से निकलने की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रपट के अनुसार, सुबह 11 बजे जापान मेटरोलॉजिकल एजेंसी (जेएमए) ने तोकुशिमा प्रांत के पश्चिमी तट पर मलाकस के कारण तेज हवाएं चलने की बात कही। यहां से 4,660 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
कोब शहर के सबसे अधिक भूस्खलन के खतरे का सामना करने वाले कई क्षेत्रों से 20,400 लोगों की निकासी की सिफारिश की गई है।
प्रशांत क्षेत्र में इस मौसम का 16वां तूफान मलाकस आधी रात के बाद कागोशिमा पहुंचा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में प्रति घंटे 100 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।
तूफान के कारण टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे की 101 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
भारी बारिश से नोबोका कस्बे की नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
जेएमए के अनुसार, मलाकस पूर्वोत्तर की ओर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है।
जेएमए ने अनुमान लगाया है कि पूरे दिन इस तूफान का पश्चिमी तट से पूर्वी तट की ओर बढ़ना जारी रहेगा।