चेन्नई, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। शिवकार्तिकेयन अभिनीत तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रेमो’ का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। इसे 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म दुनिया भर में सात अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है।
मंगलवार तक 12 लाख लोग फिल्म का ट्रेलर देख चुके हैं।
ट्रेलर के अनुसार, शिवकार्तिकेयन महात्वाकांक्षी अभिनेता के किरदार में हैं।
नवोदित बक्कियाराज कन्नन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता को नर्स की वेशभूषा में भी दिखाया गया है।
फिल्म में कीर्ति सुरेश और सतीश भी हैं। फिल्म का छायांकन पी.सी. श्रीराम ने किया है और ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने बतौर साउंड डिजाइनर काम किया है।