सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, सीरिया सरकार ने कहा कि अमेरिका और रूस की मध्यस्थता में हुआ सात दिनी समझौता सोमवार को खत्म हो गया।
सेना ने हालांकि अभी भी संघर्ष विराम के संभावित विस्तार की बात नहीं की है, लेकिन विद्रोहियों पर संघर्ष विराम का 300 से अधिक बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
सेना के बयान के मुताबिक, “आतंकवादियों ने खुद को एकत्र करने के लिए संघर्ष विराम का लाभ उठाया और मुख्य तौर पर अलेप्पो, कुनतरा व हामा में रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया।”