वाशिंगटन, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच. डब्ल्यू. बुश ने अगले 8 नवम्बर को राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट देने की योजना बनाई है। जार्ज एच. डब्ल्यू. बुश के बेटे जार्ज बुश भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं और इनका संबंध रिपब्लिकन पार्टी से रहा है।
पत्रिका पोलिटिको के मुताबिक, मेरीलैंड की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर कैथलीन हार्टिगटन केनेडी टाउनसेंड ने सोमवार को इस खबर का खुलासा किया। टाउनसेंड दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के भाई रॉबर्ट एफ.केनेडी की बेटी हैं।
टाउनसेंड ने अपने फेसबुक पेज पर 92 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति के बगल में कैप्शन के साथ एक तस्वीर लगाई है जिसमें लिखा है, “पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह हिलेरी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।”
टेलीफोन पर एक साक्षात्कार में टाउनसेंड ने कहा कि सोमवार को मेन में उनकी मुलाकात बुश से हुई थी, जहां उन्होंने अपनी पसंद जाहिर करते हुए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी के पक्ष में मतदान करने की बात कही।
टाउनसेंड ने पोलिटिको से कहा, “यही है जो उन्होंने कहा।”
इस साल जुलाई में क्लीवलैंड में आयोजित रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में न तो जार्ज एच. डब्ल्यू. बुश और न ही उनके पुत्र पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू. बुश ने भाग लिया था, जहां ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की थी।