नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को वियतनाम के डा नांग में होने वाले पांचवें एशियन बीच गेम्स के लिए 208 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी।
एशियन बीच गेम्स की शुरुआत 24 सिंतबर से हो रही है।
यह खिलाड़ी कुल 13 खेलों में हिस्सा लेंगे, जिनमें तैराकी, कबड्डी, हैंडबाल, हुराश, पेनसेक सिलाट, संबु, जु-जित्सु, वुडबाल, सेपकटकरा, पेंटाग्वे, बैडमिंटन, वोनिनाम और मुआय थाई शामिल हैं।
आईओए इस बार पिछले साल की तुलना में बड़ा दल भेज रहा है। 2014 में थाईलैंड में हुए इन खेलों में भारत ने 117 खिलाड़ियों को भेजा था।
आईओए के सचिव राजीव मेहता ने कहा, “हम एशियाई खेलों के लिए पिछले वर्ष की अपेक्षा बड़ा दल भेज रहे हैं। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। हमें उम्मीद है भारत इस साल ज्यादा पदक जीतेगा और पदकतालिका में अपनी स्थिति सुधारेगा।”