नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। याहू ने मंगलवार को अपने इंस्टेंट मेसेजिंग मंच याहू मेसेंजर से वीडियो साझा करने की एक नई सुविधा की घोषणा की।
नई सुविधा ठीक फोटो भेजने जैसी है। जब आप संदेश लिखने के बाद आपको अपने वीडियो गैलरी से वीडियो चुनना है।
उपयोकर्ता को वीडियो याहू मेसेंजर पर साझा करने से पहले एक मिनट के करीब वीडियो ठीक करने जरूरत होती है।
याहू मेसेंजर एप को आईओएस एप या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।