लॉस एंजेलिस, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता फिल्म ‘एल. ए कॉन्फिडेंशियल’ का निर्देशन करने वाले कर्टिस हैंसन को उनके हॉलीवुड हिल्स स्थित घर में मृत पाया गया। यह जानकारी लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने दी है। वह 71 साल के थे।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, हैंसन का निधन मंगलवार अपरान्ह हुआ।
पुलिस अफसर ने कहा कि मंगलवार अपरान्ह लगभग 4.52 बजे चिकित्सकीय स्टाफ को हैंसन के घर पर एक आदमी के बेहोश होने की सूचना मिली। वहां पहुंचने पर निर्देशक को मृत पाया गया।
पहले रिपोर्ट मिली कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता इस विशिष्ट जानकारी की पुष्टि नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि हैंसन की मृत्यु ‘प्राकृतिक कारणों’ से हुई है।
हैंसन ने हालिया वर्षो में अपने काम से संन्यास ले लिया था। बताया गया है कि वह अल्जाइमर से पीड़ित थे।
हैंसन को ‘द रिवर वाइल्ड’, ‘वंडर ब्वॉयज’ और ‘इन हर शूज’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन का श्रेय जाता है।
हैंसन की पिछली फिल्म जेरार्ड बटलर अभिनीत ‘चेजिंग मावेरिक्स’ थी, लेकिन 2011 में दिल की सर्जरी से संबंधित जटिलताओं के चलते उन्हें इस फिल्म के निर्देशन से अलग होना पड़ा।
हैंसन के परिवार में उनकी फिल्म निर्माता पत्नी रेबेका येल्ढम और एक बेटा हैं।