मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। मशहूर कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सफलता पर गर्व है और उनका मानना है कि उन्होंने समर्पण और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है।
सुशांत आगामी फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रचार के लिए डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस सीजन 2’ में दिखाई देंगे। इसमें रेमो मुख्य निर्णायक की भूमिका में हैं।
सुशांत के बारे में पूछे जाने पर रेमो ने कहा, “मैं सुशांत को देखकर गौरवान्वित हूं। वह समर्पण और कड़ी मेहनत से आगे बढ़े हैं।”
उन्होंने कहा, “फिल्म का ट्रेलर खूबसूरती से बाहर आया है और मैं पहले ही इसे देखने के लिए उत्साहित था।”
सुशांत इसे लेकर भावुक हुए और उन्होंने कहा,”मुझे याद है जब मैं डांस रियलिटी शो का प्रतियोगी था और रेमो इसे जज कर रहे थे। अब कई साल की मेहनत और समर्पण के बाद, मैं रेमो सर के शो में अपनी फिल्म के प्रचार के लिए आया हूं। मैं भावुक होने के साथ उत्साहित भी हूं।”
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो में शक्ति मोहन, धर्मेश येलेनडे और पुनीत पाठक कप्तान के रूप में हैं।
‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज होगी।