चेन्नई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। विक्रम अभिनीत तमिल एक्शन थ्रिलर ‘ईरुमुगन’ ने दुनिया भर में अपनी रिलीज के 12 दिनों में 92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
आनंद शंकर द्वारा निर्देशित ‘ईरुमुगन’ 8 सितंबर को रिलीज हुई। इसमें विक्रम दोहरी भूमिका में हैं।
थमीन्स फिल्म्स के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फिल्म ने 92 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म निर्माता शिबू थमीन्स ने आईएएनएस से कहा, “हम इसकी कमाई से बहुत खुश हैं। फिल्म ने तमिलनाडु के बाहर भी अच्छी कमाई की है और यह एक बड़ी राहत है। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शमिल हो जाएगी।”
शंकर द्वारा निर्देशित ‘आई’ विक्रम की पहली ऐसी फिल्म थी, जो 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।