मीयरकैट दक्षिण अफ्रीका का एक छोटा सा नेवले जैसा दिखने वाला स्तनपायी जंतु है।
टारोंगा जू ने एक बयान में बुधवार को कहा कि 18 अगस्त को जन्मे दो बच्चों ने इस सप्ताह के आसपास अपने घरों से बाहर निकलकर चहलकदमी शुरू कर दी है।
टोरोंगा जू कर्मी कर्टनी मैहोनी ने बताया, “इन बच्चों का समूह इससे पहले जन्मे बच्चों से अधिक साहसी है और मुझे लगता है कि इसकी वजह यह है कि उनका समर्थन और सुरक्षा करने के लिए मां, पिता और दो भाई बहन हैं।”