लॉस एंजेलिस, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली के अभिनेता पिता जॉन वोइट ने अभिनेत्री द्वारा ब्रैड पिट से शादी के दो साल बाद तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने पर गहरा दुख और चिंता जताई है।
वोइट को लगता है कि जरूर कुछ गंभीर हुआ होगा, जिसके बाद एंजेलिना ने यह कदम उठाया है।
वेबसाइट ‘द रैप डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म ‘अनाकोंडा’ के अभिनेता वोइट ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उनकी बेटी ने ब्रैड के साथ शादी खत्म करने का फैसला क्यों लिया, लेकिन यह दुखद है।
उन्होंने कहा, “मैं एंजी और बच्चों के लिए चितिंत हूं। उम्मीद है उनसे जल्द उनसे मिलूंगा।”
एंजेलिना और ब्रैड 12 साल से एक-दूसरे के साथ थे। उन्होंने दो साल पहले अगस्त 2014 में आधिकारिक रूप से शादी की थी। एंजेलिना ने सोमवार को ब्रैड से तलाक की अर्जी दाखिल की। उन्होंने अपने अलगाव की आधिकारिक तारीख 15 सितम्बर बताई है। साथ ही अपने छह बच्चों के संरक्षण की भी मांग की है।
ब्रैड ने आधिकारिक रूप से एंजेलिना के तीन गोद लिए हुए बच्चों को अपनाया, जबकि उनके खुद के तीन बच्चे भी हैं।
मीडिया में ‘ब्रैंजेलिना’ के नाम से चर्चित इस जोड़ी की मुलाकात फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर हुई थी। उस समय मीडिया में खूब चर्चा थी कि दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए और ब्रैड ने अपनी अभिनेत्री पत्नी जेनिफर एनिस्टन को एंजेलिना के साथ रहने लिए तलाक दे दिया।