जापान एयरलाइंस ने बुधवार को बताया कि बोइंग 767-300 पर प्रसिद्ध जापानी कार्टून ‘डोरेमोन’ की तस्वीर छपी होगी। यह अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में डोरेमोन थीम वाला पहला विमान होगा।
‘डोरेमोन’ दुनियाभर में लोकप्रिय है। चीन में भी इसके प्रशंसकों की बड़ी संख्या है। एयरलाइंस ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह रणनीति अपनाई है। डोरेमोन जेट मार्च 2017 तक सेवा में रहेगा।