लॉस एंजेलिस, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने अपने पूर्व पति ब्रैड पिट और उनकी पत्नी एंजेलिना जोली के अलगाव के लिए उनके कर्म को जिम्मेदार ठहराया है।
अभनेता जस्टिन थेरॉक्स के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही एनिस्टन इससे पहले साल 2000 से 2005 तक पिट की पत्नी रह चुकी हैं। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ में जोली के साथ काम करने के दौरान पिट जोली के प्यार में पड़ गए और उन्होंने एनिस्टन को तलाक दे दिया।
एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक, एनिस्टन ने एक मित्र के साथ चर्चा के दौरान पिट और जोली के अलगाव के बारे में कहा, “यह आपका कर्म है।”
सूत्र ने वेबसाइट ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ को बताया, “एनिस्टन को हमेशा से ऐसा कुछ होने का अंदेशा था। उन्हें बात पर संदेह था कि एंजेलिना और ब्रैड एक दूसरे के साथ में रहने के लिए बने हैं। उन्हें हमेशा लगता था कि ब्रैड के लिए एंजेलिना को समझ पाना मुश्किल है, क्योंकि ब्रैड एक साधारण शख्स हैं।”
एक अन्य सूत्र के मुताबिक, वह दोनों के अलगाव से संतोष का अनुभव कर रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं चाहा।
एक अन्य सूत्र ने बताया, “जेनिफर खुश हैं और वह ब्रैड को भी खुश देखना चाहती हैं। ब्रैड से शादी को लेकर जेनिफर के मन में कोई कड़वाहट नहीं है।”
पिट से अलगाव के 10 साल बाद अगस्त 2015 में एनिस्टन ने थेरॉक्स से शादी कर ली थी।
पिट और जोली लगभग एक दशक तक साथ रहने के बाद अगस्त 2014 में परिणय सूत्र में बंधे थे।
जोली ने 19 सितम्बर को आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए पिट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल किया।