लंदन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में दो महिलाओं ने एक 18 वर्षीय किशोरी को लूट लिया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया।
गार्जियन की रपट के मुताबिक, मैनचेस्टर सिटी सेंटर में बुधवार को एक पुरुष उस किशोरी से मिला और उसे जमीन पर पटक दिया। उसके बाद एक महिला उस किशोरी को पकड़े रही और पुरुख ने एक अन्य महिला के साथ उसे लूट लिया।
उसके बाद उस पुरुष ने किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया, और फिर तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर, डेव मूर्स ने कहा कि यह एक किशोरी पर भयावह हमला था।