कानपुर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया।
न्यूजीलैंड टीम ने चायकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और दिन के अंतिम सत्र का खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण कर खेल स्थगित करने की घोषणा कर दी।
चायकाल तक न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन 65 और टॉम लाथम 56 रनों पर क्रीज पर थे।
भारत ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे। कीवी टीम अभी भी मेजबानों से 166 रन पीछे है।