मेड्रिड, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के ब्राजीलियाई खिलाड़ी मार्सेलो वेईरा मांसपेशियों की परेशानी से गुजर रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
स्पेनिश क्लब ने इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, क्लब ने अपने बयान में कहा कि मार्सेलो (28) को बुधवार को रियल मेड्रिड और विलारियल के बीच हुए मुकाबले के दौरान बाहर होना पड़ा। उनकी स्थिति पर नजर रहेगी।
इस बीच, मार्सेलो के रियल मेड्रिड क्लब के साथी खिलाड़ी केसमीरो भी पिछले रविवार को हुए क्लब के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और वह इस कारण एक माह के लिए टीम से बाहर रहेंगे।