लॉस एंजेलिस, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गायक एडम लेविन और उनकी पत्नी बेहाटी प्रिंस्लू ने अपनी नवजात बेटी की पहली तस्वीर साझा की है।
लॉस एंजेलिस, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गायक एडम लेविन और उनकी पत्नी बेहाटी प्रिंस्लू ने अपनी नवजात बेटी की पहली तस्वीर साझा की है।
वेबसाइट पीपुल्स डॉट कॉम के मुताबिक, उन्होंने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर डस्टी रोज लेवीन की तस्वीर साझा की है। तीन दिन की बच्ची को उसके पिता के साथ देखा जा सकता है।
मारून 5 फ्रंटमैन और विक्टोरिया के सीक्रेट एंजेल ने कैलिफोर्निया में बुधवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।