इन दोनों देशों के बीच 56 साल पहले राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे। इन संबंधों के स्थापित होने के बाद यह किसी चीनी प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक क्यूबा यात्रा है।
ली अपनी पत्नी चेंग होंग और वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ हवाना पहुंचे हैं।
अपनी इस यात्रा के दौरान ली, क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मिलकर चीन-क्यूबा के बीच सहयोग और मित्रता को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। साथ ही इनकी मौजूदगी में प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, उद्योग और पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।