छतरपुर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मेदनीपुरा में रविवार सुबह कच्चा मकान ढह जाने से मलबे में दबकर मजदूर परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, और 14 अन्य घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बिजावर थाने के प्रभारी राम सिंह ठाकुर के अनुसार, “इन दिनों उड़द की कटाई चल रही है और इस काम के लिए दमोह जिले के बटियागढ़ से कई मजदूर परिवार यहां आए हुए हैं। मेदनीपुरा में कई परिवार एक कच्चे मकान में रह रहे थे कि अचानक रविवार सुबह यह मकान ढह गया और मकान के भीतर मौजूद लोग मलबे में दब गए।”
ठाकुर के अनुसार, “इस हादसे में कौशल्या बाई (50), लक्ष्मी (15) और अंशु (पांच) की मलबे में दबकर मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल भेजा गया है।”